आम आदमी पार्टी में शामिल हुए महामंडलेश्वर स्वामी रामगिरी महाराज

इंडिया फर्स्ट | भोपाल। 

संदीप पाठक ने दिलाई सदस्यता

मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में लगे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी भी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। आम आदमी पार्टी में महामंडलेश्वर रामगिरी महाराज शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने श्री श्री महामंडलेश्वर रामगिरी महाराज को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं नेताओं द्वारा दल बदलने का भी सिलसिला जारी है।

इसी बीच प्रदेश में इस बार सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया हैं। आप आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतर कर प्रमुख पार्टियों को टक्कर देने की तैयारी में है। वहीं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामगिरी जी महाराज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…