मोहन मरकाम को मिल सकता है शिक्षा विभाग:मंत्री पद की आज लेंगे शपथ

इंडिया फर्स्ट | छत्तीसगढ़ |

पीसीसी चीफ के पद से हटाए गए मोहन मरकाम आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में उनकी शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफा स्वीकृत किया गया है और मरकाम का शपथ ग्रहण जल्द होगा। उन्होंने बताया कि राजभवन पत्र भेज दिया गया है और जैसे ही समय निर्धारित होता है उस हिसाब से पदभार ग्रहण करेंगे।

कांग्रेस में हुए बदलाव पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने तंज कसा है। उनके मुताबिक मोहन मरकाम को 100 दिनों का मंत्री बनाकर मरकाम को झुनझुना पकड़ा दिया गया, जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह अपना देखें अपने पार्टी का देखें वहां उनकी स्थिति क्या है। उनके सीनियर उनके साथ जो मिनिस्टर रहे बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडे उनकी स्थिति क्या है। पहले वह उनका हित देखें, उनको मान सम्मान तो दे दें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी वाले अपने को गीला होने से बचाएं, दूसरों के घर पर छाता तानने की कोशिश ना करें।

 

मंत्री पद मिलते ही सीएम से मिलने पहुंचे मरकाम

मोहन मरकाम को मंत्री पद मिलने का ऐलान जैसे ही हुआ उसके बाद वे आभार प्रकट करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे और कैबिनेट में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। सीएम भूपेश के साथ मुलाकात की फोटो भी मरकाम ने सोशल मीडिया में साझा की है और लिखा कि हैं तैयार हम, अबकी बार 75 पार। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जन-जन के प्रिय, छत्तीसगढ़ को दुनिया भर में ‘मॉडल’ के रूप में स्थापित करने वाले, देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री यशस्वी भूपेश बघेल को मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए हार्दिक आभार। नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा में अब नई भूमिका में जनसेवा करने का अवसर मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। इस अहम जिम्मेदारी की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर धन्यवाद दिया। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…