बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। पार्टी ने चुनाव को लेकर जिला प्रभारियों की लिस्ट भी फाइनल कर दी है। ये सूची भी रविवार को जारी होगी।

शनिवार रात करीब 10 बजे बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव बीजेपी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की।

 

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता आए। सभी जानते हैं कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस के पास सिर्फ झूठ बोलने की गारंटी है। पहले भी जो उन्होंने कहा, वह किया नहीं। आगे भी नहीं करेंगे। मध्यप्रदेश की जनता समझदार है। बीजेपी की सरकार जो कहती है, उसका क्रियान्वयन करती है। बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…