बिलासपुर में आज CM भूपेश युवाओं से करेंगे बात

इंडिया फर्स्ट। बिलासपुर।

बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। संभागीय आयोजन में युवाओं की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी संबंधित जिलों के कलेक्टर को दी गई है। उन्हें एक से दो हजार युवाओं को लेकर आने का टारगेट दिया गया है। आयोजन की जिम्मेदारी बिलासपुर जिला प्रशासन को सौंपी गई है।

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सरकार ने युवाओं के बीच जाने की योजना बनाई है। भाजपा के दिग्गज नेता कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस योजना की आलोचना करते रहे हैं। लेकिन, सच्चाई यह है कि इसके माध्यम से सरकार ने जनता के बीच पहुंचने में काफी हद तक सफलता हासिल की है। कांग्रेस संगठन के बीच भी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चर्चा करते रहे हैं और फीडबैक लेते रहे हैं।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…