Postal services affected डाक सेवाएं प्रभावित

डाक विभाग का डिजिटलाइजेश किया जा रहा है जिसके चलते भोपाल में डाक सेवाएं पूरी तर ठप पड़ी हुई है…बताया जाता है कि 19 दिसंबर के बाद ही डाकघरों में कामकाज सुचारू रूप से हो सकेगा
हर विभाग का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है और दावा किया जाता है है कि इसके बाद आम जनता को मिलने वाली सुविधाएं ज्यादा पारदर्शी होगी लेकिन इस डिजिटलाइजेश की प्रोसेस के दौरान काम काज जिस तरह से ठप पड़ जाता है उस दौरान जनता को होने वाली परेशानी से सरकार का जैसे कोई लेना देना नहीं…भोपाल के डाकघरों में इन दिनो यही हाल है डिजिटलाइजेशन के चलते डॉकघरों में काम काज पूरी तरह ठप है और यहां लगी सूचना पढ़कर लोग मायूस लौट रहे है..बताया जाता है कि 19 दिसंबर तक ये काम पूरा होगा जिसके बाद ही डाक सेवाएं मुहैया हो पाएंगी…ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज भोपाल

Comments are closed.

Check Also

#ECO EID । ईको फ्रेंडली होली के जवाब में ईको फ्रेंडली ईद !!

     इंडिया फर्स्ट। भोपाल।  बकरीद का त्योहार पर बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड …