Tulsi Silawat – दस्तक अभियान का शुभारंभ !!

सुरक्षित मातृत्व की
दस्तक

एंकर: जन्म लेने वाला बच्चा और जन्म देने वाली मां… दोनों सुरक्षित रहें….. इस परिकल्पना के साथ राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दस्तक देते हुए अपने दस्तक अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को भोपाल के मिसरोद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया।
विजुअल्स दिखाएं…..

वीओ: मंत्री तुलसी सिलावट ने अभियान का श्रीगणेश करते हुए कहा कि बच्चों की मृत्युदर के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए हमारे लिए यह चुनौती है। बेटे हों या बेटी स्वस्थ जन्म लें, यही दस्तक की मूल भावना है।

ब्यूरो रिपोर्ट
जैेकट
दस्तक अभियान का शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ
पांच साल तक होगा निःशुल्क परीक्षण उपचार
मिसरोद 10 जून से 20 जुलाई तक अभियान

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…