गंदी सियासत न करें शिवराज…
शिवम मिश्रा कांड में कांग्रेस सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायिक जांच के आदेश भी दिए और 5 पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड भी किया लेकिन इस मामले में शिवराज सिंह चैहान बेहद गंदी सियासत कर रहे हैं जो शर्मनाक और निंदनीय है। यह कहना है मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया अध्यक्ष शोभा ओझा का… वे शुक्रवार को संवाददाताओं से बात कर रही थीं। श्रीमती ओझा ने शिवराज के 13 साल का लेखाजोखा रखते हुए कहा कि 2016 से 2018 के बीच ही महज तीन साल में पुलिस कस्टडी में 384 मौत हुईं तब शिवराज की संवेदनशीलता कहां थी, वे बताएं कितनों के घर गए… कितनों को न्याय दिया… अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने शिवराज के कार्यकाल में अपराध के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि अराजकता की बात करने वाले भाजपा के शासनकाल में 25 हजार अपहरण, 46 हजार बलात्कार, 93 हजार छेड़छाड़ के मामले रजिस्टर्ड हुए, और नाबालिगों के साथ 249 प्रतिशत बलात्कार के मामले बढ़े, तब शिवराज को अराजकता नहीं दिखाई दी।
शोभा ओझा का शिवराज पर हमला
घड़ियालू आंसू न बहाएं शिवराज
कांग्रेस ने की त्वरित कार्रवाई
2016 से 2018 में 384 कस्टडी मौत
तब कहां थी शिवराज की संवेदना
राजनीतिक रोटियां सेंक रहे शिवराज
कांग्रेस सरकार में अपराधों पर लगाम
डकैती की घटनाओं में 68 प्रतिशत कमी
5 महीनों में 5 हजार आईपीसी घटनाएं घटीं