CG में मणिपुर हिंसा के विरोध में AAP का प्रदर्शन

इंडिया फर्स्ट। बिलासपुर।

आम आदमी पार्टी के बिलासपुर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देर शाम मशाल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मणिपुर और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हल्ला बोला। कार्यकर्ताओं ने पिछले 2 माह से मणिपुर में हो रही हिंसा और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार बलात्कार और नग्न कर महिलाओं को घुमाने की घटना के विरोध में राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

मणिपुर के साथ केंद्र सरकार को बताया दोषी

पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर, महिला विंग की जिला अध्यक्ष आशना जयसवाल ने कहा की राज्य और केंद्र सरकार की निष्क्रियता देश के सभी नागरिकों के लिए दुखद है। इस तरह के अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। लेकिन, सरकार दो माह से चुप बैठी है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस समस्या की ओर आंखें मूंद लेने से समस्या दूर नहीं होगी।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…