सुविचार
गुस्से से आती है नकारात्मकता
नकारात्मकता से दूर रहें
गुस्से की काट है शांति
शांति से मिलेगी विजय
पंचांग
दिनांक 22 जून 2019
दिन: शनिवार
नक्षत्र: घनिष्टा
तिथि: पंचमी
– मेष
आज गृह नक्षत्र अच्छे
तीन दिन अच्छे रहेंगे
उत्तम फलों की प्राप्ति
जैसे चाहेंगे वैसे दिन गुजरेगा
वृषभ
आज समय अच्छा है
प्रगति का समय है
कुछ नया कर सकते हैं
व्यवसाय मंे तरक्की होगी
मिथुन
आज समय अनुकूल
आने वाले पांच दिन अच्छे
तरक्की होगी काम बनेंगे
पेंडिंग कार्य पूरे होंगे
कर्क
संभलकर कार्य करें
किसी व्यक्ति की सहायत न लें
धैयपूर्वक काम सफल होंगे
दोपहर में विश्राम जरूर करें
सिंह
आज दिन अच्छा रहेगा
परिजनों से मन की बात करें
परिजनों से मिलेगा लाभ
परिजनों को मिठाई जरूर खिलाएं
कन्या
आज एकला चलो करें
अकेले काम करना लाभदायी
साथ मिलकर काम नुकसान देगा
काम में हो सकता है विलंब
तुला
आज समय अच्छा है
विद्यार्थी लाभांवित होंगे
जो किया उसके परिणाम मिलेंगे
नया काम पूरा होगा
वृश्चिक
आज योजना में बीतेगा दिन
कुछ बहुत अच्छा नहीं कर पाएंगे
दोपहर बाद काम पूरे होंगे
भविष्य को लेकर चिंता न पालें
धनु
आज बहुत अच्छा दिन
तीन दिन बहुत अच्छे होंगे
मनमाफिक काम पूरे होंगे
जुएं सट्टे से दूर रहें
मकर
आज उत्तम लाभ की प्राप्ति होगी
वाणी का लाभ मिलेगा
बिगड़े संबंध सुधरेंगे
नए संबंध लाभ देंगे
कुंभ
आज धैर्य के साथ दिन गुजारें
तनाव से रहें दूर
मेहनत का फल कम मिलेगा
थोड़ा तनाव रह सकता है
मीन
आज का दिन खर्चीला
परिजनों की मर्जी का ध्यान रखें
किसी को उधार न दें
बिना पैसे भी काम पूरे होंगे
आज का रामबाण
बीमारी और अन्य परेशानियां हैं
पंचमी का दोष हो सकता है
व्यवधान से परेशानी होती है
चींटियों की वामी पर शक्कर चढ़ाए