दिव्या पर भड़के करण जौहर, कहा- मुझसे ऊंची आवाज में मत करना बात

बिग बॉस ओटीटी का मचअवेटेड संडे का वार एपिसोड पिछली बार की तरह इस बार भी काफी स्पाइसी और धमाकेदार रहा. करण जौहर ने इस हफ्ते भी कंटेस्टेंट्स की जमकरक्लास लगाई. लेकिन इस हफ्ते भी करण के निशाने पर एक बार फिर दिव्या अग्रवाल दिखीं. करण और सलमान खान केबारे में कमेंट पास करने पर उन्होंने दिव्या को जमकर फटकारा.
शो में दिव्या ने कहा था कि अगर वो किसी को अपना दोस्त मानती हैं और उसके साथ उनकी कोई गलतफहमी हो जाती है तो वो उनके साथ उसे क्लियर करेंगी और इसमें ना तो सलमान खान और ना करण जौहर उनकी सोच को बदल सकते हैं. दिव्या की ये बात करण को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, जिसके के लिए उन्होंने दिव्या को जमकर खरी-खोटी सुनाई. 
पिछले हफ्ते के संडे का वार एपिसोड के बाद दिव्या कई बार करण जौहर का जिक्र करते हुए देखी गई थीं. दिव्या ने कहा था कि वो करण जौहर को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहती हैं. दिव्या की इन बातों पर उन्हें फटकारते हुए करण ने कहा, “दिव्या आप मुझे शो में नॉमिनेट करना चाहती हैं, लेकिन आप ऐसा कर नहीं सकती हैं, क्योंकि मैं शो का होस्ट हूं और दिव्या आप सिर्फ एक कंटेस्टेंट.” 

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…