भोपाल: अंतरराष्ट्रीय मशाल दौड़ आयोजन में राज्यपाल के साथ शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल |

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। भोपाल।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मशाल दौड़ कार्यक्रम में भाग लिया ।इस मशाल दौड़ को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मशाल दौड़ आयोजन में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल के साथ मंच पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुई। इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने 16 जून से 26 जून तक बर्लिन में होने वाले ग्रीष्मकालीन विशेष ओलंपिक खेलो हेतु भारत से मात्र मध्यप्रदेश से महिला टीम जा रही है। इसके लिए महिला टीम के सदस्यों को बधाई दी Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…