Bhupesh Baghel Yoga . जानिए दिल्ली में किस मुख्यमंत्री ने किया योग । Exclusive

योग तो होकर रहेगा……
कई नेताओं की फिटनेस का राज योगा ही है….. अब इन्हें ही देखिए… ये हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इन्हें रायपुर में योग शिविर में हिस्सा लेना था लेकिन नहीं जा पाए तो दिल्ली में ही छत्तीसगढ़ भवन में बिछाया मेट और शुरू हो गया योग….वैसे आपको बतादें कि मुख्यमंत्री बघेल योग के लिए योग दिवस का इंतजार नहीं करते। वे नियमित योग करने वालों में से हैं। हर दिन करीब 45 मिनट योग के लिए निकाल ही लेते हैं। दिल्ली में वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के चलते रायपुर में तय कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके बघेल ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में योग की विभिन्न मुद्राओं के साथ योगाभ्यास किया।
भूपेश बघेल ने किया दिल्ली में योग
बैठक की वजह से रायपुर नहीं जा सके
रोज 45 मिनट योग करते हैं सीएम
स्वस्थ रहने का फंडा योग ही है..

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…