
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बाकि है। ऐसे में दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बड़ी झटका लगने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एमपी कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी सेंधमारी की है। प्रदेश के कृषि मंत्रई के क्षेत्र से सैकड़ों भाजपाई बगावत करने जा रहे है। कृषि मंत्री कमल पटेल के क्षेत्र हरदा से कई बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 300 से ज्यादा कार्यकर्ता आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। चुनावी साल में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ना नुकसानदायक साबित हो सकता है। आज कांग्रेस में होने वाली ओबीसी वर्ग की बैठक के बाद ये कार्यकर्ता पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते है।indiafirst.online