बलिया में गंगा नदी में नाव पलटी 4 की मौत

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। बलिया। बलिया में सोमवार सुबह गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। 20 से 25 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। नाव पर 35 से ज्यादा लोग सवार थे।सभी मुंडन संस्कार के बाद गंगा पार पूजा करने जा रहे थे। घाट पर मौजूद नाविकों ने 6 लोगों को नदी से बाहर निकाला है। सभी को अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन के साथ स्थानीय लोग बचाव में जुटे हुए हैं।

नदी में डूबे 4 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया। अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नदी में डूब रहे लोग तैर कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। नदी पर बने पीपापुल के सहारे लोग रस्सी पकड़कर खुद को बचाने की जद्दोजहद करते रहे। मौके पर मौजूद नाविकों ने डूब रहे लोगों को बचाया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…