इतना आक्रोश कि मंच ही टूट गया… कमलनाथ सरकार की कुर्सी हिलाने के लिए इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की किसान आक्रोश रैली में आक्रोश इतना बढ़ गया कि मंच ही धराशायी हो गया।
इंदौर में विजयवर्गीय के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में विजयवर्गीय के समर्थकों और बड़ी संख्या में किसानों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिजली पानी और कर्जमाफी को लेकर प्रदर्शन किया। रैली में महापौर मालिनी गौड़, विधायक आकाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला सहित संभाग के 350 गाँव के किसान शामिल थे। जिन्होंने कलेक्ट्रेट पहुचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
रैली के बाद सभा स्थल पर बनाया गया मंच ढह गया जिसमें महापौर मालिनी गौड़, विधायक उषा ठाकुर महेंद्र हार्डिया और सांसद शंकर लालवानी बाल बाल बच गए कुछ लोगों को चोटें भी आई है।
कृषि मंत्री सचिन यादव ने इस रैली को दिखावा करार देते हुए इसे विजयवर्गीय का राजनीति चमकाने के हतकंडा करार दिया है।
सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली
कैलाश विजयवर्गीय रैली के अगुआ
सभास्थल पर ध्वस्त हुआ मंच
बाल बाल बची महापौर और सांसद
Comments are closed.
Check Also
शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी
इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…