होंडुरास में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 12 की मौत

इंडिया फर्स्ट | इंटरनेशनल डेस्क | 

60 लोग सवार थे, दर्जनों घायल, 12 की मौत

सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास में मंगलवार को एक बस पुल से टकराकर नदी में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। दर्जनों लोग घायल हैं। विदेशी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बस में लगभग 60 लोग सवार थे। यह हादसा होंडुरास की राजधानी तेगूसिगाल्पा से लगभग 41 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। दो लोगों ने तेगूसिगाल्पा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया है। होंडुरास की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने घटना को लेकर देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…