कानपुर में क्लास के अंदर 10वीं के स्टूडेंट की हत्या

इंडिया फर्स्ट। कानपुर।

कानपुर के न्यू आजाद नगर स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को 10वीं के स्टूडेंट की उसके साथी ने क्लास के अंदर ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शनिवार को किसी बात पर झगड़ा हुआ था।

मृतक नीलेंद्र तिवारी और आरोपी राजवीर यादव की उम्र 15 साल है। शनिवार को दोस्तों ने उनका झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन सोमवार को क्लास में उनके बीच फिर टकराव हो गया।

राजवीर बैग में चाकू रखकर लाया था। उसने नीलेंद्र के पेट और गले पर कई वार कर दिए। क्लास में चीख-पुकार मच गई। स्कूल स्टॉफ मौके पर पहुंचा तो नीलेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में पहले उसे बिधनू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…