विधायकों की खराब परफॉर्मेंस पर CM भूपेश बोले विधायक-मंत्री अपने दम पर जीतेंगे चुनाव

इंडिया फर्स्ट। रायपुर।

छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आते ही विधायकों की परफॉर्मेंस और सर्वे रिपोर्ट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है। कांग्रेस के कई विधायकों का प्रदर्शन खराब बताया गया है। जिसे सीएम भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज किया है। विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर मीडिया के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ज्यादातर विधायक और मंत्रियों का परफॉर्मेंस अच्छा है और तभी तो सरकार रिपीट होगी, अगर परफॉर्मेंस खराब है तो सरकार कैसे बनेगी।

सीएम ने जोर देकर कहा कि अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है। 71 विधायकों में से दो चार की स्थिति खराब हो सकती है, सबकी नहीं। बहुत सारे मंत्री और विधायक हैं जो अपने दम पर चुनाव जीतने वाले हैं। टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, रविन्द्र चौबे और भी बहुत सारे लोग हैं। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा अपने दम पर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर आए हैं। स्थिति ये है कि हमारे विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा है और अब भाजपा समझ गई है कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर ले वह उल्टा ही पड़ेगा इसलिए विधायकों को टारगेट किया जा रहा है।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…