सियासी खेला बिगाड़ रहे बागियों पर चला कांग्रेस का बुलडोजर

इंडिया फर्स्ट। राजस्थान । 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिय मतदान से ठीक पहले कांग्रेस ने अक बड़ा निर्णय लिया. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने उन नेताओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है, जो लगभग 50 सीटों पर बागी होकर निर्चुदलीय नाव लड़ रहे हैं। इसमें कांग्रेस ने 49 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर कर दिया गया है, जिनमें कई विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इन बागी उम्मीदवारों ने कई सीटों पर चुनावी मैदान में कठिनाई डाली है, जिससे पार्टी में उत्तेजना बढ़ गई है। पहले इन्हें समझाया गया था, लेकिन अब इसे सीरियसली लेकर कदम उठाया गया है।

 

वास्तव में, कांग्रेस के बागी नेताओं की चेतावनी के बावजूद, वे पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इन बागी उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन से निकालने का कठोर निर्णय लिया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया है कि इस निर्णय के तहत, जिन उम्मीदारों को पार्टी ने निष्कासित किया है, उनमें 49 लोग शामिल हैं।

कांग्रेस ने इन बागियों को किया निष्काषित

  • विधानसभा क्षेत्र राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना, शीला मीना
  • पुष्कर से डॉ. गोपाल बाहेती
  • श्रीगंगानगर से करुणा अशोक चांडक
  • नगर से डॉ. गोविंद शर्मा
  • सादुलशहर से ओम बिश्नोई
  • सिवाना से सुनील परिहार
  • केशोरायपाटन से राकेश बोयत
  • छबड़ा से नरेश कुमार मीना
  • सवाई माधोपुर से डॉ. अजीजुद्दीन आजाद
  • मालपुरा से गोपाल गुर्जर
  • नागौर से हबीबुर्रहमान खान अशरफी
  • शिव विधानसभा से फतेह खान
  • सरदारशहर से राजकरण चौधरी
  • मनोहरथाना से कैलाश मीना
  • डूंगरपुर से देवराम रोत
  • चौरासी से महेन्द्र बरजोड़
  • लूणकरणसर से वीरेन्द्र बेनीवाल
  • विराटनगर से रामचन्द्र सराधना और भीमसहन गुर्जर
  • झोटवाड़ा से सुरज्ञान सिंह घौसल्या और हरिकिशन तिवारी
  • टोडाभीम से राघव राम मीना और कल्पना
  • महुआ से रामनिवास गोयल
  • बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा
  • जालोर से रामलाल मेघवाल
  • धरियावद से विशेष कुमार मीना
  • सागवाड़ा से पन्नालाल डोडियार
  • श्रीमाधोपुर से बलराम यादव
  • हनुमानगढ़ से गणेश राज बंसल
  • सांचौर से डॉ. शमशेर अली सैय्यद
  • मुण्डावर से अंजली यादव
  • किशनगढ़ बास से सिमरत संधू
  • उदयपुरवाटी से मीनू सैनी
  • लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई
  • मसूदा से वाजिद खान
  • कोलायत से रेवतराम पंवार
  • परबतसर से लच्छाराम बढ़ारड़ा
  • जोधपुर से डॉ. अजय त्रिवेदी
  • आदर्श नगर से उमरदराज
  • देवली-उनियारा से डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर
  • सोजत से अशोक खाण्डपा मेघवाल
  • हिण्डौन से बृजेश जाटव
  • कपासन से आनन्दी राम खटीक
  • संगरिया से डॉ. परम नवदीप सिंह
  • धोद से महेश मोरदिया
  • निवाई से प्रहलाद नारायण बैरवा

 

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…