Count the benefits of GST | Ravishankar prasad | कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

देश में नोटबंदी लागू होने के बाद देहव्यापार में कमी आई है..जी हां ये हम नहीं कह रहे ये कहना है देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का…भोपाल में पत्रकारों को नोटबंदी के फायदे गिना रहे रविशंकर प्रसाद ने नोटबंदी हुए नफे का नया पहलू गिनाया है…आप भी सुनिए क्या कहा देश के कानून मंत्री ने

नोजबंदी को एक साल हो गया और इसकी उपलब्धियों का बखान किया केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने…नोटबंदी के अहम चार फायदे उन्होने गिनाए जिसमें पहला ये कि कश्मीर में पत्थरबाजी नहीं हो रही नक्सलवाद में कमी आई और डिजिटल पेमेंट बढ़ा लेकिन इन सब में एक नई जानकारी उन्होने दी की देश में नटबंदी के बाद देहव्यापार कम हुआ है कैसे आप खुद सुनिए…महिलाओं की सुरक्षा की रविशंकर प्रसाद ने बात की तो वहीं छोटे व्यापारियों को नुकसान नहीं होने देने का दावा उन्होने किया… GST और नोटबंदी के तमाम फायदे उन्होने गिनाए तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी भी की…

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…