
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। डिंडोरी संवाददाता अनिल साहू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रमों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 मई को डिंडौरी जिले में लाड़ली बहना सम्मेलन एवं रजत जंयती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कार्यक्रम स्थल शहपुरा एवं डिंडौरी में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने एसडीएम शहपुरा काजल जावला को कार्यक्रम स्थल शहपुरा/बरगांव तथा एसडीएम डिंडौरी आर.बी. देवांगन को कार्यक्रम स्थल डिंडौरी के लिए मुख्य अतिथि के आगमन से प्रस्थान तक सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। तहसीलदार शहपुरा गोविंदराम सलामे शहपुरा हेलीपेड में हेलीपेड के बाहर शामियाना में आम नागरिकों, पदाधिकारियों की बैठक एवं शांति व्यवस्था तथा हेलीपेड के अंदर मुख्य अतिथि के स्वागत हेतु नामांकित व्यक्तियों/पदाधिकारियों को प्रवेश करायेंगे। नायब तहसीलदार राजाराम कोल और मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा गणेश पाण्डेय कार्यक्रम स्थल बरगांव में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी बजाग बी.एन. वासनिक डिंडौरी हेलीपेड/कार्यक्रम स्थल/मुख्य मार्ग के लिए हेलीपेड के बाहर शामियाना में आम नागरिकों, पदाधिकारियों की बैठक एवं शांति व्यवस्था तथा हेलीपेड के अंदर मुख्य अतिथि के स्वागत हेतु नामांकित व्यक्तियों को प्रवेश कराना, मुख्य अतिथि के कार्यक्रम के लिए प्रस्थान के बाद डिंडौरी नगर के मुख्य मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।indiafirst.online