
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता डिंडोरी अनिल साहू
डिंडोरी में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पर चारित्रिक हनन के मामले कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है ।
आपको बता दें कि 26 मई को वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया । पद से हटाए जाने के बाद नाराज पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ अनर्गल स्टेटमेन्ट देने के आरोप में उन्हें 27मई को कांग्रेस से छह साल के लिए निष्काषित कर दिया गया । वी
रेंद्र बिहारी शुक्ला पर कांग्रेस के सोशल मीडिया में भोपाल स्थित होटल में किसी महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाते पुलिस द्वारा पकड़े जाने की कथित खबरें वायरल कर दी गई ।इससे कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आपत्तिजनक पोस्ट बताते कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस के सोशल मीडिया वाट्सएप ग्रुप में बेबीनाद आरोप लगा कर मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है ।Indiafirst.online