किसानों को मुआवज़ा देना राज्यों का अधिकार – कृषि मंत्री का बड़ा बयान ।

MSP के लिये कमेटी बनाई ।

नई दिल्ली । इंडिया फ़र्स्ट ।

किसान आंदोलन को लेकर देश के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है । नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने पराली किसानों की बात मान ली है अब पराली जलाने वाले किसानों को सजा नहीं होगी । वहीं किसान आंदोलन के दौरान मारे गये किसानों को मुआवज़े देने के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने कहा कि मुआवज़ा देना राज्यों का अधिकार है । वहीं एमएसपी के बड़े सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि MSP के लिये सरकार ने कमेटी बनाई है । इसीके साथ कृषि मंत्री ने कहा कि अब किसान संगठन आंदोलन ख़त्म करें, अब आंदोलन करने का कोई मतलब नहीं । सोमवार को कृषि मंत्री लोकसभा में बिल पेश करेंगे।

किसान फ़र्स्ट । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#KISAN FIRST देश में गेहूं का रकबा 3% तक काम, अगले साल महंगा हो सकता है आटा

इंडिया फर्स्ट । भोपाल । गेहूं के उत्पादन में 4% की गिरावट आ सकती है। देश में बुवाई का रकबा…