
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल। भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर शहर में उत्सवी माहौल है।आज सुबह 6.30 बजे वीआईपी रोड स्थित राजाभोज प्रतिमा स्थल के सामने हजारों लोग जुटे और गौरव दिवस के साक्षी बने। उन्होंने बोट क्लब तक दौड़ लगाई।
दौड़ने वालों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। CM शिवराज सिंह चौहान भी इस इवेंट में शामिल हुए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को रवाना किया। दौड़ के प्रतिभागियों को भोपाल को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने, युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
indiafirst.online