रीवा में कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग, 50 गाड़ियां जली

इंडिया फर्स्ट। रीवा।

रीवा में कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। मंगलवार देर रात लगी आग पर बुधवार सुबह तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग में 50 गाड़ियां जल गईं। डेढ़ करोड़ के केले, मशीन और प्रिंटिंग प्रेस भी जलकर कबाड़ हो गई हैं। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहा रोड की है।

आग भगवान शीत भंडार नाम के कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग में लगी है। बिल्डिंग के मालिक विजय सिंह हैं। रात से सुबह तक एक-एक कर 26 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सुबह 8 बजे तक लपटों पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन राख के ढेर धधक रहे हैं। 9 बजे SDRF टीम भी मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

बिल्डिंग 40 साल पुरानी बताई जा रही है। इसमें विद्या आर्ट, रहीस ऑटो पार्ट्स, अभिनव टेंट और विनोद फूड कंपनी की भी किराए पर ली गईं दुकानें हैं। एक क्रशर ऑफिस भी है, जिसके लेन-देन के रिकॉर्ड्स जल गए। बिल्डिंग के मालिक विजय सिंह का यहां केला स्टोर, बर्फ और आइसक्रीम फैक्ट्री है। टेंट के गोदाम तक आग नहीं पहुंची। यहां 6 सिलेंडर रखे हुए थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…