Google की टक्कर वाली वेब इस ब्राउजिंग कंपनी ने भारत में बंद की ये सर्विस

अमेरिकी वेब सेवा प्रदाता याहू  ने 26 अगस्त से भारत में अपना समाचार संचालन बंद कर दिया है. Yahoo की सभी न्यूज साइट्स बंद करने की वजह विदेशी निवेश सीमा है. मौजूदा नियमों के मुताबिक, भारत के किसी मीडिया आउटलेट्स में 26 फीसदी से ज्यादा विदेश निवेश की इजाजत नहीं है. कंपनी गुरुवार से कोई नई सामग्री प्रकाशित नहीं करेगा. Yahoo Cricket, Yahoo Finance, News और Entertainment की सभी साइट्स बंद होगी. हालांकि, इस बंद से Yahoo मेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Verizon Media की ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हेड अप्रील बॉयड ने कहा, “भारत में न्यूज और करेंट अफेयर्स सेगमेंट में काम करने वाली मीडिया कंपनियों के लिए विदेश निवेश की सीमा में बदलाव हुआ है. यह बदलाव उन डिजिटल मीडिया कंपनियों पर भी लागू होगा जो न्यूज अपलोड करते हैं या एग्रिगेटर के तौर पर काम करते हैं.”
उन्होंने कहा, “तय समय में मीडिया कंपनियों में रीस्ट्रक्चरिंग करने की कामकाजी और आर्थिक चुनौतियां हैं. इसके साथ ही हमारे न्यूज और करेंट अफेयर्स कॉन्टेंट बिजनेस के लिए सरकार से जरूरी अनुमति नहीं मिल पाई है.लिहाजा हमें भारत में Yahoo की सभी साइट्स बंद करनी पड़ रही है.”

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…