
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता ग्वालियर सुकांत सोनी
मध्य प्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में ग्वालियर परिवहन विभाग कार्यालय में भी अधिकारी व कर्मचारी लामबंद है। और हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इससे पहले, संगठन के पदाधिकारी निरंतर मांगों को लेकर परिवहन आयुक्त व शासन स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन देते रहे थे। हड़ताल में परिवहन विभाग में कार्यरत तृतीय वर्ग कर्मचारी भी शामिल रहेंगे।
परिवहन अधिकारियों का कहना है कि हड़ताल से आरटीओ व डीटीओ संबंधी कार्य प्रभावित होना तय है। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।मध्यप्रदेश परिवहन राजपत्रित अधिकारी संघ की प्रमुख मांगों में परिवहन विभाग के अधिकारियों का वेतन विसंगति समस्या दूर करने, कैडर रिव्यू करने, बस हादसा होने पर आरटीओ की जिम्मेदारी नहीं मानी जाने, विभाग में कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाने तथा अन्य कार्यों में आरटीओ कर्मचारियों को संलग्न नहीं किए जाने की मांगें शामिल है।indiafirst.online