
इंडिया फर्स्ट। इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। निवासी राधेश्याम के बेटे की शादी काफी सालों से नहीं हो रही थी। ऐसे में उनको कई लोगों ने राजस्थान के पुजारी अरुण शर्मा के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि यदि अरुण शर्मा घर में आकर हवन-पूजन कर देंगे तो बेटे की शादी जल्दी हो जाएगी। लेकिन जहां गुस्से में आए व्यक्ति ने एक पुजारी का कान काट दिया। जिसके बाद पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।दरअसल राधेश्याम शर्मा ने राजस्थान में रहने वाले पंडित अरुण शर्मा के बारे में जानकारी निकाली और उनसे बात की। उन्हें घर पर हवन के लिए बुलाया ताकि अरुण शर्मा तय समय घर पर आकर हवन कर सकें और इससे बेटे की जल्द शादी हो जाए। उन्होंने घर पहुंच कर उसके लिए हवन पूजन किया। जिसके बाद वापस अपने गांव राजस्थान रवाना हो गए। और राधेश्याम भी हवन करवाने के बाद निश्चिंत हो गए कि जल्दी अपने बेटे की शादी हो जाएगी।
indiafirst.online