जगदलपुर:माओवादियों के पोलित ब्यूरो व केंद्रीय कमेटी के सदस्य की हार्ट अटेक से मौत

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।संवाददाता राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर

  • माओवादियों के पोलित ब्यूरो व केंद्रीय कमेटी के सदस्य की हार्ट अटेक से मौत ।
  • माओवादियों के पोलित ब्योरो केंद्रीय कमेटी के सदस्य
  • आनन्द उर्फ कट्टम सुदर्शन की मौत हार्ट अटैक से हुई मौत ।
  • भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी

31 मई को दोपहर 12 बजकर 20 बजे ली अंतिम सांस । शोक में 5 जून से 3 अगस्त तक पूरे देश में आंनद स्मरण सभाओं का आयोजन करने की अपील। प्रेसनोट के साथ-साथ पोलित ब्यूरो कट्टम सुदर्शन के मौत के बाद की तस्वीरें भी जारी की गई ।


1974 से क्रांतिकारी संघर्ष में शामिल होने के बाद से माओवादी संघटन में कट्टम सुदर्शन के सक्रियता की दी गई पूरी जानकारी।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…