
भोपाल । इंडिया फ़र्स्ट ।
मप्र में इस साल के आख़िरी महिनों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले , भाजपा और कांग्रेस ने अपनी बयानबाज़ी से एक दूसरे के नेताओं को तीखे निशाने पर लेना शुरु कर दिया है । मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने, कांग्रेस द्वारा उनके ऊपर लगाये भ्रष्टाचार के आरोपो पर मंगलवार को पलटवार किया । वीडी शर्मा ने क्या कुछ कहा आपको बताते है ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी का कमलनाथ को जबाव, मुझे आपके कद नही बनना, मै सामान्य किसान का बेटा….आप गरीब आदिवासियों का खून चूस कर अरबपति बने
– कमलनाथ जी ने यह बात सही कही मैं उनके कद का नहीं हूं….. भगवान मेरे ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें कि मैं उनके कद का ना बनू
– मैं एक सामान्य गरीब किसान का बेटा हूं, मेरे जैसे गरीब किसान के बेटे को भाजपा का अध्यक्ष बनाया… मैं आपके कद पर कभी नहीं जाना चाहता
– मैं पूछना चाहता हूं कमलनाथ जी छिंदवाड़ा के अंदर गरीबों के खून को चूस कर आप उद्योगपति कैसे बने?
– क्या संबंध है आपका छिंदवाड़ा से, क्या संबंध नकुल नाथ का छिंदवाड़ा से, आप चुनाव हारे थे आप ने इस्तीफा दिया था… उसके बाद आपने अपनी पत्नी को लड़ाया फिर आपने बेटे को चुनाव लड़वाया
– लाखों जनता आज पूछना चाहती है गरीबों का खून चूस कर आप अरबपति कैसे बन गए
– चीन के साथ मिलकर आपने गद्दारी करके कॉमर्स मिनिस्ट्री के अंदर आप थे, आपके ऊपर आरोप है…. आपने दलाली करके चीन के साथ कुछ सांठगांठ की थी
– वीडी शर्मा एक सामान्य किसान और गरीब का बेटा है…मैं फिर चैलेंज करता हूं आप ऐसा कोई आधार मुझे बता दो, झूठ बोलने से काम नहीं चलेगा
– जब तक निराकरण नहीं हो जाएगा तब तक मैं छोड़ने वाला नहीं हूं
– इसलिए कमलनाथ जी ना मैं आपके कद का बनना चाहता हूं ना मुझे बनने की जरूरत है
– भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता हम सब मिलकर काम कर रहे हैं आपके बराबर के होने का सर्टिफिकेट ना मुझे चाहिए, ना मुझे जरूरत है । indiafirst.online