
इंडिया फर्स्ट। मध्यप्रदेश। खेलो इंडिया। भारत के दिल मध्यप्रदेश में आज से खेलों का महाकुंभ शुरू होने वाला है.मध्यप्रदेश की मेज़बानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में प्रदेश के 470 खिलाड़ी 27 अलग-अलग खेल में अपने हुनर दिखाएंगे. मध्यप्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया का आयोजन किया गया है. मध्यप्रदेश देश का दिल है.इसलिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स का टैगलाइन ”देश का दिल धड़का दो” दिया गया है।
भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 से 5 फ़रवरी तक पदकों के लिए मुक़ाबला करेंगे. डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में 7 से 11 फ़रवरी तक कुश्ती के मुक़ाबले होंगे, जिसमें 21 खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं बॉक्सिंग के मुक़ाबले 5 दिन तक भोपाल में 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक होंगे। इसमें 20 महिला और पुरुष खिलाड़ी पदकों के लिए रिंग पर उतरेंगे. शूटिंग एकेडमी में 1 से 6 फ़रवरी 6 दिन तक चलने वाले मुक़ाबलों में मध्यप्रदेश के 7 खिलाड़ी निशाना साधेंगे।
indiafirst.online