ग्वालियर में अवैध पत्थर माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।ग्वालियर सम्वाददाता ,सुकांत सोनी माफियाओं के खिलाफ गिजौर्रा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। खदान में पत्थर तोड़ने के लिए लाया गया विस्फोटक से भरी एक गाड़ी को ज़ब्त किया है। जब पुलिस ने जप्त किए गए विस्फोटक के दस्तावेज गाड़ी चालक से मांगे तो वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। वही पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर देहात गिजौर्रा थाना प्रभारी सुमित सुमन क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे तभी सूचना मिली कि ग्राम वारकरी क्षेत्र में अवैध पत्थर माफिया सक्रिय है और वह पत्थरों को ब्लास्ट करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में विस्फोटक का उपयोग कर रहे हैं और क्षेत्र में लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है और ब्लास्टिंग की सामग्री से भरी गाड़ी आ रही है। जब थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ वारकरी पहुचे तो टीम को मौके पर एक पिकअप बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 06 जीए 3006 खड़ी मिली। जिसमें काफी बड़ी मात्रा में विस्फोटक भरा हुआ था। गाड़ी के साथ ही गिर्राज भदौरिया निवासी ग्राम मोरोली जिला भिंड निवासी मिला।

जब गाड़ी चालक से विस्फोटक से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए। गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी में से 34 कार्टून मिले। जिनमें हरेक कार्टून में 9 जिलेटिन की छड़ें, जमीन पर 82 नग डीटीएच सफेद बाल लाल रंग की छड़े, 82 नग टीएलडी की छड़ें और एक रोल डीएफ मिला। तत्काल गाड़ी को ज़ब्त कर मौके का पंचनामा बनाकर आरोपी को भी थाने लाया गया। जहां आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर-(अवैध पत्थर माफियाओं के खिलाफ गिजौर्रा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। खदान में पत्थर तोड़ने के लिए लाया गया विस्फोटक से भरी एक गाड़ी को ज़ब्त किया है। जब पुलिस ने जप्त किए गए विस्फोटक के दस्तावेज गाड़ी चालक से मांगे तो वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। वही पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।) indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…