भोपाल के एतिहासिक मिंटो हॉल का नाम अब कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।

मप्र में नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है । भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने के बाद अब एक और एतिहासिक इमारत का नाम बदलने का ऐलान कर दिया गया है ।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने मप्र भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अपने संबोधन में मप्र की पुरानी विधानसभा जिसे मिंटो हॉल के नाम से जाना जाता था , का नाम बदलकर भाजपा के पितृ पुरुष और मप्र में भाजपा को खड़ा करने वाले स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर करने का ऐलान कर दिया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे का योगदान मप्र भाजपा को खड़ा करने में सर्वाधिक रहा है ऐसे में इस एतिहासिक इमारत का नाम कुशाभाऊ ठाकरे के नाम करने के वे ऐलान करते है ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Как зарабатывают на твиче: инструкция для начинающих1

Share on: WhatsApp …