एमपी में धर्मांतरण कराने वाले एनजीओ पर सख़्ती की तैयारी – सीएम ने दिये निर्देश।

संदिग्ध एनजीओ को लेकर निर्देश जारी

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कलैक्टर कमिश्नर एसपी आईजी कॉन्फ़्रेंस की । कॉन्फ़्रेंस में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि वे जितने भी एनजीओ हैं, जिन्हें फॉरेन फंडिंग मिलती है उन्हें चिन्हित करें। सीएम ने कहा कि फ़ंडिंग का वो एनजीओ क्या उपयोग कर रहे हैं, उसकी जानकारी जरूरी है। सीएम ने सख़्त लहजे में कहा कि वैमनस्य फैलाने और समाज को तोड़ने का काम करने वाले, धर्मांतरण करने वाले एनजीओ को मध्यप्रदेश में जगह नहीं है, उन्हें हम यहां रहने नहीं देंगे।
‘समाज को तोड़ने में कई एनजीओ का भी हाथ है, उनकी सूची तैयार होनी चाहिए, जो भी लोग इनसे जुड़े हैं उनकी भी जानकारी होनी चाहिए’|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये बयान मप्र में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरु करने के तौर पर देखा जा रहा है । हाल ही में जिस तरह से भाजपा ने आदिवासियों पर ध्यान केन्द्रीत किया है उससे वनांचलो में धर्मांतरण कराने की जुगत में लगे कई एनजीओ में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं ने शासन को ये अवगत कराया है कि इन एनजीओ को विदेशी फ़ंडिंग मिलती है जिसका इस्तेमाल वे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की आड़ में धर्मांतरण के लिये कर रहे है । सीएम शिवराज ने इसी सिंडिकेट को तोड़ने के लिये अधिकारियों को ऐसे एनजीओ की पूरी ख़बर लेने और ग़लत पाये जाने पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । आपको बता दें कि हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर आये थे । सीएम शिवराज के इस निर्देशों को संघ प्रमुख के हाल के दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…