#MP FIRST। सिलेंडर सस्ता – भाजपा का चुनाव में बेहतर करेगा रास्ता ?

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भाई बहन के अटूट बंधन रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। वीडी शर्मा ने भोपाल में अपने निवास पर सफाईकर्मी बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होने सिलेंडर सस्ता करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया ।

वीडी शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, सभी भाई और बहनों के जीवन में सुख समृद्धि एवं वैभव लेकर रक्षाबंधन का पर्व आए ।

https://youtube.com/live/HiuqqteZhjU?feature=share

मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा सदस्य वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे मध्य प्रदेश की जनता की ओर से हृदय से धन्यवाद ।
वीडी शर्म ने कहा कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देश की सभी बहनों को प्रधानमंत्री जी ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹200 सब्सिडी देकर के बहनों को सौगात दी और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जो बहने हैं उनको ₹400 सब्सिडी दी है, यदि कोई बहन गैस कनेक्शन से वंचित है तो कल प्रधानमंत्री ने 75 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन फ्री में देने का निर्णय लिया है।

https://youtube.com/live/EoG0k7ejGJU?feature=share

गैस सिलेंडर सस्ता कर भाजपा ने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा दाव खेल दिया है। कांग्रेस पार्टी लगातार बढ़ती महंगाई और महंगे गैस सिलेंडर को बड़ा मुद्दा बनाने की जुगत में थी लेकिन बीजेपी के इस मास्टरस्ट्रोक ने, कांग्रेस को नई रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है। Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…