#MP FIRST । 400 किमी पैदल चल सीएम शिवराज को राखी बांधने पहुंची बहन।

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने, करीब चार सौ किलोमीटर दूर छतरपुर से पैदल चलकर भोपाल एक बहन पहुंची। सीएम शिवराज की इस लाड़ली बहना का नाम श्रीमती विमला प्रजापति है। श्रीमती विमला को ये चार सौ किलोमींटर का सफर तय करने में, 15 दिन का समय लगा।

छतरपुर से पैदल भोपाल पहुंचे दपंति का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया सम्मान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना को टीका कर राशि भेंट की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इन बहना को कहा कि छतरपुर उनसे मिलने उनके घर जरुर आएंगे।

लाड़ली बहना से प्रसन्न है बहनें
प्रजापति दंपति ने बताया कि वे लाड़ली बहना योजना से प्रभावित होकर आभार व्यक्त करने पदयात्रा करते हुए भोपाल तक आए हैं । श्रीमती विमला के पति, हरि प्रजापति ने बताया कि छतरपुर से भोपाल पैदल आते हुए मार्ग में किसान और अन्य लोग मिलते थे तो हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे। रास्ते में रात्रि विश्राम और भोजन के लिए अनेक लोगों ने सहयोग दिया।

सीएम शिवराज का आभार
जब परिवार को योजना की पहली किश्त की राशि मिली थी तभी तय किया था कि राज्य शासन, विशेष रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पदयात्रा करेंगे । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…