#MP FIRST अब 11 सितंबर तक दावे – आपत्ति कर सकेंगे वोटर

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुरोध पर नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के दावे – आपत्ति बुलाने का समय बढ़ा दिया है। पूर्व में इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त तय थी। इसे अब 11 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

1 अक्टूबर तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मताधिकार दिए जाने और मतदाताओं के नाम जोड़ने व काटने की कार्यवाही की जा सकेगी। दावे आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। INDIA FIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…