Narendra Singh Tomar. कृषि मंत्री जन्मदिन विशेष ।

नरेंद्र सिंह तोमर
जीवेत् शरदः शतम्
राजनीति का ध्रुवतारा …
मुरैना जिले के गांव ओरेठी के कृषक मुंशी सिंह के घर जब 12 जून 1957 को बेटे का जन्म हुआ होगा तब उन्होंने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा कि उनके कुल का यह चिराग राजनीति का ध्रुवतारा बनकर एक दिन देश का कृषि मंत्री होगा…. जी हां हम बात कर रहे हैं भाजपा के मुरैना सांसद और मोदी सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की.. जो आज पूरे 63 साल के हो गए हैं… हम सब तो यही कहेंगे जीवेत् शरदः शतम्….
नरेंद्र सिंह तोमर जिन्हें आज भी उनके क्षेत्र के लोग प्यार से मुन्ना भैया कहते हैं…. ने कालेज जीवन से ही राजनीति को अपना लिया था, छात्रसंघ अध्यक्ष से शुरू हुआ उनका सियासी सफर पार्षद विधायक प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री से होते हुए केंद्रीय कबीना मंत्री तक पहुंच गया है, मोदी जी के बेहद विश्वस्त सिपहसालारों में से एक तोमर पिछले पांच साल से मोदी सरकार में पंचायत मंत्री का काम संभालते हुए अब देश की कृषि क्षेत्र की जिम्मेदारी श्री तोमर के कंधों पर है। इससे पहले तोमर ने मध्यप्रदेश मंे उमा, गौर और शिव राज मंे भी मंत्री पद का दायित्व बखूबी निभाया।
शारदा पुत्र और किरण के जीवनसाथी नरेंद्र सिंह तोमर न सिर्फ एक अच्छे राजनेता हैं वरन एक अच्छे समाजसेवी और कलाधर्मियों में भी शुमार हैं। रुचियों की बात की जाए तो आध्यात्म, संस्कृति, गरीबों की मदद, रक्तदान करना, वृक्षारोपण करना और करवाना, मनोरंजक फिल्में देखना और काव्य गोष्ठियों में शिरकत करना जैसी खूबियां उनके जीवन के सामाजिक पहलुओं को भी उजागर करती हैं।
केंद्रीय मंत्री तोमर हुए 63 के
किसान पुत्र से कृषि मंत्री का सफर ….
मुरैना के ओरेठी में हुआ था जन्म
दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री
सामाजिक क्षेत्र में भी अग्रणी
उमा, गौर शिवराज में रहे मंत्री
राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व निभाया
मप्र भाजपा के रहे अध्यक्ष

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…