तोमर लाएंगे किसान क्रांति…
समूचे देश में बदहाली के दौर से गुजर रहे किसानों की पीड़ा एक किसान का बेटा ही समझ सकता है, यह बात सामने भी आ रही है… देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐलान किया है कि पुरातन से चली आ रही वर्षा आधारित खेती से ही देश के किसानों को समृद्ध किया जाएगा। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस योजना का तानाबाना संसद भवन दिल्ली में पत्रकारों के सामने रखते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए वर्षा के आधार पर ही फसलों का चयन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के हिसाब से फसल चुनने के साथ साथ आधुनिकतम तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि भरपूर पैदावार हो और किसान खुशहाल बनें।
आपको बतादें कि कृषि मंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद श्री तोमर ने कहा था कि अगर कृषि फायदे में होगी तभी देश फायदे में होगा और जब किसान समृद्ध होगा तो देश का विकास होगा। श्री तोमर यह भली भांति जानते हैं कि महज 6 हजार रुपए पेंशन देने से किसानों का भला नहीं होने वाला, यदि गांवों से पलायन रोकना है तो फसलों की उन्नति पर काम करना होगा ताकि लहलहाती फसलें किसानों को गांव में ही सुखमय जीवन दे सकें।
कृषि मंत्री तोमर का ऐलान
वर्षा आधारित फसलों को बढ़ावा
किसानों की आय बढ़ाने की पहल
आधुनिक तकनीक का होगा उपयोग
Comments are closed.
Check Also
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे
आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…