राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ

इंडिया फ़र्स्ट । 

रायपुर,छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ सरकार की पहल की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि पहली बार वे इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। इस बात की खुशी है कि आदिवासी समाज को मौका मिल रहा है। अपनी सभ्यता, संस्कृति को देश, दुनिया मं पहुंचाने का अच्छा अवसर है।

हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ सरकार के कामों और विपक्ष की भूमिका को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष की भूमिका सार्थक होनी चाहिए। उन्हें सरकार के काम करने में अड़चन नहीं करना चाहिए।

षड्यंत्र रचने का प्रयास नहीं करना चाहिए। अगर विपक्ष सकारात्मक भूमिका में हो तो विकास की गति में रफ्तार आएगी

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…