Naxalites. गवर्नर ने क्यों की नक्सलियों से अपील !! # India First News

#indiafirstnews
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा को छोड़कर अपनी मांगों के लिए टेबिल पर आकर बात करें, क्योंकि हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मध्यप्रदेश में अपने गृह जिले छिंदवाड़ा प्रवास पर हैसुश्री उइके ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ का राज्यपाल पद संभालने के बाद वहां की अनुसूचित जनजाति जनसंख्या की समस्याओ के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार को अनेक प्रभावी सुझाव दिए हैं, जिस पर कार्यवाही प्रारंभ हो गई है।उन्होने बताया कि छत्तीसगढ में आदिवासी वर्ग के लोगो के लिए शासकीय नौकरियों में सीधी भर्ती विगत वर्षो से बंद थी,उसे उन्होने पुनः प्रारंभ करने के लिए प्रदेश शासन को लिखा है। इसी तरह सैंकड़ों हेक्टेयर जमीन जो न तो राजस्व की है न ही वन विभाग की है,वैसी भूमि को आदिवासियों को आंवटित करने की दिशा में कदम उठाने की पहल शासन से करने की अपेक्षा की है। राज्यपाल सुश्राी उइके ने कहा कि उनसे राजभवन में प्रदेश के आदिवासी अंचलो के अनेक जन प्रतिनिधि मिलने आ रहे हैं,जिन्होने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया है कि आदिवासियों के लिए बनने वाली योजनाओं में आदिवासी जन प्रतिनिधियो की राय ही नही ली जाती है। इसीलिए वे खुद शीघ्र ही छत्तीसगढ के आदिवासी जन प्रतिनिधियों की एक समग्र बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं पर उनसे सुझाव लेंगी,और सरकार को प्रेषित करेंगी।

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…