सागर ज़िले का खुरई विधानसभा क्षेत्र…पूरे ज़िले में ही नही..बल्कि बुंदेलखंड में..विकास की लगातार सीढ़िया चढ़ता जा रहा है। यहां के विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अब यहां, सौ बिस्तर का अस्पताल शुरु करवा दिया है। इस अस्पताल के बनने से ..सिर्फ खुरई ही नही…बल्कि आसपास के इलाक़ो के ग्रामीणों को भी काफी फायदा पहुंचेगा।
अब खुरई के लोगो को इलाज के लिए.. सागर या भोपाल नही भटकना होगा। क्षेत्र के विधायक और गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में सर्वसुविधायुक्त सौ बिस्तरो का अस्पताल शुरु करवा दिया है। इस अस्पताल की लागत करीब, चौदह करोड़ रुपए है।
वीओ-2- इससे पहले भी, मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने, खुरई में चलित अस्पताल की सेवा शुरु की थी, जो की गांव गांव जाकर, ग़रीब मरीज़ो का इलाज़ करती है। खुरई में मेडिकल सुविधाओं में इज़ाफा..कई बड़े शहरो के लिए..उदाहरण बन गया है। सागर से इंडिया फर्स्ट संवाददाता, सोनू सोनी की रिपोर्ट।
Comments are closed.
Check Also
हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक
भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…