
इंडिया फर्स्ट । भोपाल।
बॉलीवुड अपनी हिन्दू विरोधी मानसिकता से बाज़ नही आ रहा है। लगातार पिटती फिल्मों और फ्लॉप होते एक्टर जैसे हिन्दू समाज के सब्र की परीक्षा ले रहा है। ताज़ा मामला एक्टर शाहरुख़ खान की मूवी पठान (pathan) का है। पहले से ही फिल्म के टाईटल को लेकर राष्ट्रवादियों के बॉयकॉट मुहिम के निशाने पर आ चुके, शाहरुख़ खान ने शायद सबक नही लिया। फिल्म के हाल ही में रीलिज़ हुए गाने में दीपिका पादुकोण (deepika padukon ) ना के बराबर भगवा रंग के कपड़े में लिपटी नज़र आ रही है। इतना काफी नही था तो हिन्दुओं को जैसे चिढ़ाने के लिये इस गाने का टाईटल- बेशर्म रंग रख दिया ।
शाहरुख खान और कराचीवुड उर्फ उर्दूवुड उर्फ बॉलीवुड को लगा कि हमेशा की तरह, हिन्दू समाज एक बार फिर खामोशी से अपनी परंपरा और संस्कृति का अपमान सहन कर लेगा। लेकिन वे भूल गये कि ये अब नया भारत है। मध्यप्रदेश के तिलकधारी और फायरब्रांड भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्र ने फिल्म के निर्माताओं को गाने से ऐसे दृश्य़ हटाने की कडी नसीहत दे डाली है। नरोत्तम मिश्र ने बेहद सख्त लहज़े में ऐसा नही करने पर, फिल्म को एमपी में बैन किये जाने पर भी विचार करने का बड़ा ऐलान कर दिया है। डॉ. नरोत्तम मिश्र फिल्म की अदाकारा दीपिका पादुकोण पर भी जमकर बरसे। पादुकोण को टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थक बताते हुए, नरोत्तम मिश्र ने गाने को एक दूषित मानसिकता करार दिया है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्मे एक के बाद एक लगातार फ्लॉप होती जा रही है। कभी सुपरहीरो रहे शाहरुख की फिल्म जीरो भी सुपरजीरो साबित हो चुकी है। ऐसे में पठान से कमबैक का प्लान कर रहे शाहरुख खान एक बार फिर, हिन्दू धर्म का अपमान करने की भूल या यूं कहे आदत अनुसार कदम उठा चुके है।
ऐसे में इस फिल्म को लेकर हिन्दू समाज में फैले आक्रोश से, इस फिल्म के अंजाम का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। लोगो के गुस्से को देखते हुए तो, इस गाने की पूरी अश्लीलता भी, काम आती नज़र नही आ रही है। indiafirst.online