पवार बोले- मैं सिंबल विवाद में पड़ना नहीं चाहता

इंडिया फर्स्ट। पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर जारी विवाद पर आखिरकार अपना रुख स्पष्ट कर दिया। उन्होंने रविवार को पुणे में कहा, ‘मैं शिंदे को दिए नाम और चुनाव चिह्न के विवाद में नहीं पड़ना चाहता। शिवसेना अपना विवाद खुद सुलझाए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं दो दिन पहले भी अपना रुख स्पष्ट कर चुका हूं। मैंने पहले ही इस बारे में ठाकरे को आगाह किया था और नया चुनाव चिह्न रखने की सलाह दी थी। इससे उद्वव के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता उन्हें नए चुनाव चिह्न के साथ स्वीकार कर लेगी।’

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…