
इंडिया फ़र्स्ट ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को 50वें विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश रवाना हो गए हैं. अपनी इस पहली तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान वह अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और पाकिस्तान से 1971 में बांग्लादेश को मिली आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे. इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘राष्ट्रपति कोविंद 15-17 दिसंबर को बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर दोनों पड़ोसी देशों के बीच अच्छे संबंधों के अद्वितीय संकेत के रूप में बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं.’
मोमेन ने राष्ट्रपति कोविंद की यात्रा को समारोह से जुड़ा बताया, लेकिन साथ ही कहा कि उनकी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों की समीक्षा किए जाने की उम्मीद है. अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी, बेटी और वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे बांग्लादेश के राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने भारतीय समकक्ष की अगवानी करेंगे.
#WATCH | Delhi: President Ram Nath Kovind leaves for Dhaka for a state visit to Bangladesh. He will attend Bangladesh's 50th Victory Day celebrations as the guest of honour. pic.twitter.com/Zhs1SCBpwU
— ANI (@ANI) December 15, 2021
शेख हसीना से करेंगे मुलाकात
दोपहर के समय, प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री भारतीय राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट करेंगे. राष्ट्रपति हामिद अपने समकक्ष के साथ बातचीत के बाद शाम के समय उनके सम्मान में बंगभवन राष्ट्रपति भवन में एक भोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें हसीना भी शामिल होंगी. यात्रा से संबंधित जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति कोविंद अपने समकक्ष को 1971 के युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए रूस निर्मित टी-55 टैंक और मिग-21 विंटेज विमानों की दो प्रतिकृतियां उपहार के रूप में भेंट करेंगे.’
ग्रेट विक्ट्री हीरोज में शामिल होंगे
यात्रा के दूसरे दिन, राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश के विजय दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 16 दिसंबर को राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ (Guest of Honour) के रूप में शामिल होंगे. दोपहर के समय कोविंद बांग्लादेश के राष्ट्रपिता को सम्मान देने और जीत की खुशी का जश्न मनाने के लिए जातीय संसद भवन, साउथ प्लाजा में ‘ग्रेट विक्ट्री हीरोज’ नामक एक समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति हामिद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, संसदीय अध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.
काली मंदिर भी जाएंगे राष्ट्रपति
अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के तीसरे दिन, कोविंद के राजधानी के मध्य भाग में रमना स्थित काली मंदिर के नए पुनर्निर्मित खंड का उद्घाटन और निरीक्षण करने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वह उसी दिन 17 दिसंबर की दोपहर ढाका से रवाना होंगे.’ उल्लेखनीय है कि 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान की सेना ने भारत की सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और फिर भारत के सहयोग से एक नए देश के रूप में बांग्लादेश का उदय हुआ था.
indiafirst.online