चिकनी चमेली पर रणवीर सिंह का डांस, देखकर शरमा गईं कटरीना, Video

 इंडिया फ़र्स्ट ।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ को होस्ट कर रहे हैं. इस वीकेंड रणवीर के शो में कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करने आ रहे हैं. इस दौरान रणवीर-कैटरीना के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देंगे. इतना ही नहीं, दोनों के बीच डांस का फेस-ऑफ भी होगा.

रणवीर-कटरीना के बीच डांस का मुकाबला

इस डांस फेस-ऑफ में रणवीर सिंह और कटरीना कैफ एक दूसरे के गानों पर डांस करते नजर आएंगे. शो से इसका प्रोमो सामने आया है, जिससे पता चलता है कि शो का ये एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी, कटरीना कैफ और रणवीर सिंह को कहते हैं कि आप दोनों यहां है तो चलिए देखते हैं दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर डांसर हैं.

इसके बाद दोनों साथ में एक दूसरे के गानों में डांस करते हैं. प्रोमो वीडियो में कैटरीना ने रणवीर सिंह के गाने ततड़-ततड़ के हुक स्टेप करती दिख रही हैं, तो वहीं रणवीर ने कटरीना के गाने चिकनी चमेली पर ठुमके लगाए. चिकनी चमेली पर रणवीर सिंह का डांस देखकर सभी को मजा आ गया और कटरीना तो अपनी हंसी ही नहीं रोक पाईं. प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा हैं, “रणवीर और कैटरीना ने किया फेस-ऑफ, कौन जीतेगा ये डांस ऑफ?”

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…