रतलाम सहित एमपी के कई शहरों में किसान इन दिनों सरकारी अधिकारीयो की लापरवाही से महज दो बोरी यूरिया के लिये दर-दर भटक रहा है , कृषि मंत्री सचिन यादव के इरादों पर पानी फेरते हुए कृषि विभाग के अधिकारी लाखो टन यूरिया उपलब्ध होने के बाद भी किसानों को परिवार सहित कतार में खड़ा के करवा रहे है जिससे उनमे गुस्सा है |
Comments are closed.
Check Also
#KISAN FIRST देश में गेहूं का रकबा 3% तक काम, अगले साल महंगा हो सकता है आटा
इंडिया फर्स्ट । भोपाल । गेहूं के उत्पादन में 4% की गिरावट आ सकती है। देश में बुवाई का रकबा…