फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का निशाना बन गईं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में फातिमा ने नीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है और लाल और पीले रंग का ब्लाउज पहना हुआ है। इस तस्वीर में उनकी कमर और गर्दन का कुछ हिस्सा खुला दिख रहा है। फातिमा को शायद पहले से ही इस बात का अंदाजा हो गया था कि इस तस्वीर पर कोई ना कोई विवाद हो सकता है, इसीलिए उन्होंने तस्वीर को अपलोड करते वक्त कैप्शन में खुद ही शेमलेस सेल्फी लिख दिया था।
कमाल की बात तो यह है कि हिंदुओं में पारंपरिक पोशाक मानी जाने वाली साड़ी में फातिमा की इस तस्वीर पर तमाम लोगों ने उल्टे-सीधे कमेंट किए हैं। तमाम लोगों ने इन तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणियां की हैं। एक शख्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि खुदा तुम्हें देख रहा है और वह तुम्हें सजा देगा। एक यूजर ने लिखा कि फातिमा आपसे यह उम्मीद नहीं थी। किसी ने लिखा कि आप इस परिधान की मर्यादा का अनादर कर रही हैं तो किसी ने कहा कि फातिमा को साड़ी पहनना तक नहीं आता।
इससे पहले भी सना इन ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले सना ने समुद्र किनारे बिकिनी पहनकर फोटो खिंचवाई थी. जैसे ही ये तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, लोगों ने उन्हें ‘ढोंगी मुसलमान’ और धर्म का नाम खराब करने वाली लड़की कह डाला.फिलहाल फातिमा ने इस मामले में कोई जवाब तो नहीं दिया है, लेकिन उनकी इस तस्वीर से साफ है कि वो किसी से नहीं डरतीं.