व्यापमं मामले में CBI से क्लीन चिट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विरोधियों को चेता दिया है कि झूठे आरोप लगाने से वो बाज आएं…उन्होने दो टूक कहा कि झूठे आरोपों की चक्की में किसी को पीसना ठीक बात नहीं है…क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने आप खुद सुनिए…व्यापमं मामले में मिली क्लीन चिट से शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेने का मौका मिल गया है…मौका तो था मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस का लेकिन यहां उन्होने मुखालफत करने वालों को साफ लफ्जों में समझा दिया की झूठे आरोपों की बुनियाद पर सियासत करना ठीक नहीं है….ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज भोपाल
Comments are closed.
Check Also
मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग
इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…