चीफ जस्टिस से न्याय की मांग
चिट्ठी से बचेंगी बेटिया
मध्यप्रदेश में लगातार मासूमों से हो रही बलात्कार की घटनाओं से व्यथित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर बेटी बचाओ अभियान शुरू किया गया है। एक चिट्ठी के माध्यम से चीफ जस्टिस को फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने और बलात्कारियों को फांसी पर लटकाने की अपील करते हुए इस अभियान की शुरुआत भोपाल के भवानी मंदिर से की गयी है …..
भारत के मुख्य न्यायाधीश को लिखी गयी इस चिट्ठी में आह्वान किया गया है कि मध्यप्रदेश में मासूमों से बलात्कार करने वाले 26 अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गयी है लेकिन लंबी न्यायिक व्यवस्था के चलते इनमें से एक भी फंदे पर नहीं झूला है, जिससे इन दरिंदों में खौफ नहीं बन पा रहा है.. फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाकर इन्हें तुरंत फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। इन चिट्ठियों पर तमाम मासूम बच्चियों ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जिन्हें हम देवियों की तरह पूजते हैं वे बेटियां आज संकट में हैं। प्रदेश भर में निरंतर ऐसी घटनाएं हो रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है हम सड़कों पर निकलेंगे।
बेटियों के लिए चीफ जस्टिस को चिट्ठी
अभियान की शुरुआत भवानी मंदिर सोमवारा से
26 दरिंदों को फांसी देने की मांग
बड़ी संख्या मंे शामिल हुईं बच्चियां भी